हल्द्वानी: कोचिंग जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, पिता ने पीछा कर बचाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 10वीं की एक छात्रा के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूटी सवार एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के पिता की तत्परता से वह सफल नहीं हो सका।


 

क्या है पूरा मामला?

 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को उनकी 15 वर्षीय बेटी कोचिंग जा रही थी। तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार युवक ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती, युवक ने अपने एक साथी की मदद से उसे जबरन स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रा के पिता ने घटना को देख लिया और आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पिता को पीछे आता देख आरोपी छात्रा को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाई कोर्ट: नाबालिग से दुष्कर्म का मामला रद्द, शादी होने पर कोर्ट ने दिया फैसला

 

पहले भी कर चुका था परेशान

 

छात्रा ने अपने पिता को बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था। युवक ने उसे जबरदस्ती एक ताबीज दिया और धमकी दी थी कि अगर उसने इसे नहीं पहना या किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। पिता ने युवक को समझाने की भी कोशिश की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने फिर से छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बच्चों के प्रवेश के लिए आयु सीमा का कड़ाई से पालन होगा, नियम तोड़ने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पर अपहरण, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 1 सितंबर 2025 को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
Ad Ad Ad