रुद्रपुर: पंतनगर के पास जंगल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले में पंतनगर के पास टांडा के जंगल में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद शव को जंगल में ठिकाने लगाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच विभिन्न कोणों से कर रही है।


 

शव पर मिले चोट के निशान

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी

शव को सबसे पहले वन विभाग के कर्मचारियों ने देखा था, जिन्होंने पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस को शव के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसके आधार पर मृतक की पहचान की जा सके। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं और चेहरे पर भी कुछ चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी पुख्ता हो जाती है।


 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के दोस्त से उधार लेना पड़ा महंगा: कोर्ट ने युवक को 1 साल की जेल और ₹10 लाख जुर्माने की सजा सुनाई

ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा, घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मृतक के गले पर निशान मिले हैं और मामला हत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी लोन ऐप ठगी के मास्टरमाइंड को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा, चीन से जुड़े तार

पुलिस का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ा जा सके और इस घटना के पीछे का सच सामने लाया जा सके।