शुभकामनाये देने वालो का लगा तांता
राजू। अनेजा,काशीपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर में देशभक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। महापौर दीपक बाली ने नगर निगम कार्यालय में विधिवत ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद पूरे परिसर में “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
गणतंत्र दिवस का यह पावन अवसर महापौर के लिए और भी खास रहा, क्योंकि इसी दिन उनके जन्मदिन के साथ-साथ उनके कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष भी पूर्ण हुआ। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने फूल-मालाएं और पुष्पगुच्छ भेंट कर महापौर को गणतंत्र दिवस, जन्मदिन और उनके एक वर्ष के कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान केक काटकर महापौर का जन्मदिन मनाया गया। उपस्थित लोगों ने नगर निगम के पिछले एक वर्ष के कार्यों की सराहना करते हुए स्वच्छता, सड़क, प्रकाश व्यवस्था और जनसुविधाओं के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।
महापौर दीपक बाली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और जनसेवा के दायित्वों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में जो भी कार्य हुए हैं, वे नगर निगम की पूरी टीम और जनता के सहयोग से संभव हो पाए हैं और आने वाले समय में काशीपुर के समग्र विकास के लिए और अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाएगा।
ताजा खबर
- कैंची धाम में ‘AI की बर्फबारी’ ने पर्यटकों को किया गुमराह: फोटो देख पहुंचे हजारों लोग, हाथ लगी मायूसी
- सेंचुरी पेपर मिल में गणतंत्र का उत्सव: “भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था” – सीईओ अजय गुप्ता
- 52 वर्ष के हुए महापौर की निगम में धुआंधार बैटिंग से एक वर्ष में बदला शहर का नक्शा, काशीपुर का हुआ कायापलट
- काशीपुर में ध्वजारोहण कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ली संविधान व एकता की शपथ
- गणतंत्र दिवस पर नगर निगम में उत्सव का माहौल, महापौर का जन्मदिन और सफल एक वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र वासियों ने मनाया जश्न
- उत्तराखंड मौसम अपडेट: कल से फिर बदलेगा मिजाज, अंधड़ और ओलावृष्टि का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
- हल्द्वानी: दो महीने से लापता बुजुर्ग महिला का शव बरामद, गौलापार के बंद स्टोन क्रेशर के पास मिला सड़ा-गला शरीर
- गणतंत्र दिवस पर CM धामी का संकल्प: “उत्तराखंड को बनाना है देश का श्रेष्ठ राज्य”, तीर्थों की मर्यादा पर रुख स्पष्ट
- 77वां गणतंत्र दिवस: पीएम मोदी का विशेष ‘मरून साफा’ और वेशभूषा
- गणतंत्र की विजय और ‘पद्म’ का गौरव: आँचल दुग्ध संघ में राष्ट्रभक्ति के साथ मना 77वाँ गणतंत्र दिवस


