हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित एक दो पहिया वाहन के शोरूम से तीन स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया है। शोरूम मालिक की तहरीर पर कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस जाँच में जुट गई है।
🛵 चोरी का विवरण
-
शोरूम: बालाजी मोटर्स (रामपुर रोड स्थित)।
-
मालिक: राजेश बंसल।
-
घटना का खुलासा: 12 दिसंबर को शोरूम मालिक राजेश बंसल ने स्टॉक का मिलान कराया, जिसमें पाया गया कि तीन स्कूटी एक्टिवा और कई स्पेयर पार्ट्स गायब थे।
-
गायब स्कूटी के चेसिस नंबर:
-
ME4JK361LSD196505
-
ME4JK431JSG010119
-
ME4JK363DSW002651
-
📹 सीसीटीवी फुटेज और कार्रवाई
-
जाँच: कर्मचारियों से पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
-
आरोपी की पहचान: सीसीटीवी फुटेज में 11/12 की रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांध कर शोरूम का ताला खोल कर अंदर जाता हुआ दिखाई दिया।
-
FIR और जाँच: शोरूम मालिक ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
-
सीओ सीटी अमित सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उन्होंने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
क्या आप इस चोरी के मामले में कोई और अपडेट जानना चाहेंगे?

