रुदपुर सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : रुद्रपुर की सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण अग्निकांड हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों द्वारा पिछले डेढ़ घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी भी आग काबू में नहीं आ सकी है। अग्निकांड के चलते आसपास की फैक्ट्री में भी दहशत का माहौल है।

सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे रुद्रपुर के सिडकुल पंतनगर स्थित दुर्गा फाइबर के ऊपरी मंजिल में धुआं उठने लगा। कर्मचारी अभी कुछ समझ पाते कि वहां से आग की लपटें दिखाई देने लगी। जिसके बाद कंपनी में कार्य करने वाले मजदूरों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय : श्रमिकों की मांगों को लेकर विधायक बेहड़ बैठे धरने पर तो पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहुँचे धामी दरबार , नेताओं की रस्साकशी के बीच कहि दब न जाए श्रमिकों की आवाज़

यह भी पढ़े 👉 नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के बाद हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज टिहरी गढ़वाल में आठ छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित, हड़कंप

अग्निकांड की सूचना सिडकुल स्थित फायर ब्रिगेड के कार्यालय के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी दी गई। सूचना पर तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। अग्निकांड में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि करीब डेढ़ माह पूर्व दुर्गा फाइबर के एक अन्य प्लांट में भी अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में भी चला सी एम धामी का हंटर, अनियमितता मिलते ही 1 साइबर कैफे को किया सील बाकी केंद्रों को नोटिस