राजू अनेजा,काशीपुर। कर की अगली सीट पर बैठकर फायरिंग कर फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने के आरोपी युवक को कुंडा थाना पुलिस टीम ने देसी पिस्टल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कुंडा थाने के एसआई अर्जुन सिंह को विगत सायं सूचना मिली कि जिस व्यक्ति की वीडियो पिस्टल से फायर करते दिखाई थी वह व्यक्ति ग्राम बैलजूड़ी का रहने वाला है। जिसका नाम अली मोहम्मद है। वह नीलकंठ कॉलोनी रास्ते पर हैं।। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 32 बोर का देसी पिस्टल और कारतूस बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल उसने काशीपुर निवासी तनवीर उर्फ विशाल से लिया था।आरोपी के कब्जे से एक आईफोन भी बरामद हुआ। आईफोन में पिस्टल से चलती कार से फायर करने का वीडियो तथा एक शादी में पिस्टल से फायर करने का वीडियो व एक अन्य फायर करने का वीडियो बना है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, मंडी चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व नरेश चौहान शामिल थे।











