कार की अगली सीट पर बैठकर तमंचा लहराते हुए फायरिंग करना युवक को पड़ा भारी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐसे उतारी खुमारी

This is how the police pacified the youth accused of firing while sitting in the front seat of a car and uploading the photo on social media

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। कर की अगली सीट पर बैठकर फायरिंग कर फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने के आरोपी युवक को कुंडा थाना पुलिस टीम ने देसी पिस्टल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 

 

कुंडा थाने के एसआई अर्जुन सिंह को विगत सायं सूचना मिली कि जिस व्यक्ति की वीडियो पिस्टल से फायर करते दिखाई थी वह व्यक्ति ग्राम बैलजूड़ी का रहने वाला है। जिसका नाम अली मोहम्मद है। वह नीलकंठ कॉलोनी रास्ते पर हैं।। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 32 बोर का देसी पिस्टल और कारतूस बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल उसने काशीपुर निवासी तनवीर उर्फ विशाल से लिया था।आरोपी के कब्जे से एक आईफोन भी बरामद हुआ। आईफोन में पिस्टल से चलती कार से फायर करने का वीडियो तथा एक शादी में पिस्टल से फायर करने का वीडियो व एक अन्य फायर करने का वीडियो बना है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, मंडी चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व नरेश चौहान शामिल थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मची अफरा-तफरी, पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली-पानी और संचार सेवाएं भी रही बाधित