कोरोना महामारी के बीच रिखड़ीखाल में रहस्यमयी बुखार से पांच की मौत, स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग

खबर शेयर करें -


पौड़ी गढ़वाल: जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक में पिछले एक पखवाड़े के भीतर वायरल बुखार के चलते अभी तक 5 लोगों की मौत हो गई है। ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने के कारण क्षेत्र वासियों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्र में मेडिकल केम्प लगाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य कर्तिया पौड़ी गढ़वाल विनय पाल सिंह नेगी ने जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा है कि रिखणीखाल ब्लॉक में इन दिनों बहुत बड़ी संख्या में वाइरल बुखार का प्रकोप चल रहा है। जिस कारण अभी तक पांच मौतें हो चुकी है। लेकिन ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। जिस कारण मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने रिखणीखाल ब्लॉक में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर क्षेत्रीय जनता स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। जिससे महामारी में वायरल से लड़ने में मदद मिल सके। इसके अलावा उन्होंने जनपद के सुदूरवर्ती गांव रथुवादाब, द्वारी, बसडा, पाणीसेण, ढाब खाल, सिद्ध खाल, किलबो खाल में भी स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है। बता दें कि रिखणीखाल ब्लॉक में रहस्यमई वायरल बुखार के चलते हैं अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनों लोग वायरल फीवर से पीड़ित है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मुख्यमंत्री से की स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग

लालकुआं: जिला पंचायत सदस्य कर्तिया पौड़ी गढ़वाल विनय पाल सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में भी क्षेत्रवासियों दोयम दर्जे का जीवन गुजारने को मजबूर है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण व वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद है।