क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Police took out flag march to maintain law and order in the area
राजू अनेजा, काशीपुर। गुरुवार को हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद उधम सिंह नगर पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है। क्षेत्र में सतर्कता की दृष्टि को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने समस्त काशीपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला तथा जनता से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
रविवार को एस पी अपराध उधमसिंहनगर चंद्रशेखर घोड़के के नेतृत्व मे कोतवाल काशीपुर मनोज रतूडी काशीपुर क्षेत्र के सभी चोकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल के काशीपुर समस्त क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला ।इस दौरान एस पी अपराध उधमसिंहनगर चंद्रशेखर घोड़के ने जनता को शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि किसी बहकावे में ना आये और क़ानून व्यवस्था पर भरोसा रखे।सेशियल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डाले ना ही किसी ऐसे पोस्ट को लाइक,शेयर,कमेंट करें। कोई भी किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आए और अफ़वाहों पर ध्यान ना दे। किसी भी असामाजिक या धार्मिक उन्माद भड़काने वाली कार्यवाही की सूचना तुरंत पुलिस को दें,स्वयं कोई कार्यवाही/क़ानून अपने हाथ में ना ले।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग दे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें