उत्तराखंड: पहाड़ों की बारिश से सितारगंज में बाढ़ जैसे हालात, कई गांव जलमग्न

खबर शेयर करें -

खटीमा: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब तराई इलाकों में दिखने लगा है। ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और उसके आसपास के क्षेत्रों में बहने वाली सभी नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।


 

कई नदियां उफान पर, लक्खा पुल पर बह रहा पानी

 

सितारगंज क्षेत्र की बैगुल, सूखी और कैलाश जैसी नदियां अपने रौद्र रूप में बह रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर लक्खा पुल पर दिखा, जो सितारगंज को शक्ति फार्म से जोड़ता है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा, अरविंद नगर, शक्तिफार्म नंबर 9, गौठा और झाड़ी गांव समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। कैलाश नदी के ओवरफ्लो होने से गौरी खेड़ा जैसे कई अन्य गांवों में भी जलभराव का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की बैठक: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण, कई अन्य अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

 

प्रशासन का अलर्ट और राहत-बचाव कार्य

 

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है और बाढ़ में फंसे लोगों को तुरंत सूचना देने को कहा है। फिलहाल, इन इलाकों से किसी भी तरह की जन या पशु हानि की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव से पहले हल्द्वानी में विपक्ष के नेता के होटल पर पुलिस का छापा
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  नशे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें