पंतनगर : 117वें अखिल भारतीय किसान मेला का पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आज 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन हुआ है. मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी ने किया. इसी बीच सासंद अजय भट्ट भी मुख्य रुप से मौजूद रहे. चार दिनों तक चलने वाले मेले में देश-विदेश के 30000 किसान शामिल हुए. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय हर साल किसानों के लिए रबी और खरीफ की बुआई से पहले किसान मेले का आयोजन करता आ रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 75 साल बाद भी नहीं हुआ यहां पंचायत चुनाव, सिक्के की चोट पर तय होती है गांव की सरकार!

117वें अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों और विश्विद्यालय की छात्राओं से बातचीत भी की. साथ ही उन्होंने गांधी हॉल के पास बनाए गए पंडाल में किसानों को संबोधित भी किया.

पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है. देश को पहली हरित क्रांति भी इसी विश्वविद्यालय से मिली है. आज भी विश्वविद्यालय कृषि से संबंधित सभी फील्ड में बेहतर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष की गैरहाजिरी में भी चला बोर्ड का खेल, और पास कर दिया अहम प्रस्ताव

चार दिनों तक चलने वाले मेले में देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के किसान भी शिरकत करेंगे. इस बार विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा मेले में बेमौसमी धान की खेती के विकल्प की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा किसानों के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखाए जाएंगे. साथ ही किसानों के लिए उन्नत बीज, कृषि में प्रयुक्त आधुनिक यंत्र, फूल, फल, सब्जियों के पौधों के लगभग 350 स्टॉल लगाए गए हैं.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें