तेज रफ्तार कार की टक्कर से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास रोड, सेंट ज्यूड्स चौक के पास शनिवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।


 

दुर्घटना का विवरण

 

  • मृतक: जितेंद्र सिंह बिष्ट, डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष (2018), और वर्तमान में भाजपा के महानगर महामंत्री।
  • घायल: रितिक राजपूत (निवासी चंद्रबनी), गंभीर रूप से घायल।
  • दुर्घटना का समय और कारण: शनिवार रात करीब 8 बजे, जितेंद्र बिष्ट अपने दोस्त वासु के जन्मदिन का केक काटकर ऋतिक, ओमी सजवान और वैभव रावत के साथ अपने कार्यालय से बाहर आ रहे थे। तभी ज्यूड्स चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जितेंद्र बिष्ट कार के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • वाहन की स्थिति: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि यह कार बुड्ढी गाँव निवासी मुजम्मिल की थी और रिपेयरिंग के लिए वसीम की वर्कशॉप में आई हुई थी। वर्कशॉप में काम करने वाला अब्बू नाम का व्यक्ति गाड़ी मेंटेनेंस चेक करने के लिए उसे बाहर लाया था।
  • चालक फरार: घटना के बाद घबराहट में चालक अब्बू वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें 👉  सड़क किनारे बिक रही लाई की सोंधी खुशबू ने अपनी ओर खींचा सांसद अजय भट्ट का ध्यान, सांसद ने खुद रुकवाकर खरीदी पहाड़ी लाई

 

पुलिस कार्रवाई और हंगामा

 

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी।

  • छात्रों का हंगामा: सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुँची। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ से जुड़े कई छात्र और समर्थक भी घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को शांत करवाया।
  • जाँच: पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वर्कशॉप के मालिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और फरार चालक अब्बू की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉  पार्टी में विभिन्न दायित्वों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके युवा भाजपा नेता राहुल पैगिया को सांसद अजय भट्ट ने बनाया अपना प्रतिनिधि

जितेंद्र सिंह बिष्ट की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार और राजनीतिक-छात्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।