राजू अनेजा, काशीपुर। बिगत दिनों क्षेत्र से चोरी हुए टुकटुक रिक्शा एवं मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर चोर मूसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के टुकटुक रिक्शा एवं चार मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है पकड़ा गया आरोपी शातिर मूसा नशे का आदी बताया जा रहा है तथा इससे पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के जुर्म में जेल की हवा खा चुका है।
एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजेंद्र सिंह पुत्र चंदू सिंह निवासी पुष्प विहार कॉलोनी थाना काशीपुर द्वारा दिनांक 18.9.2023 को तहरीरी सूचना अंकित कराया की वह टुकटुक चलाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है दिनांक 16.9.2023 की रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसका घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा टुकटुक रजिस्ट्रेशन नंबर UK18 ER 4695 चोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा FIR नंबर 477/ 2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 19.9.2023 को वादी मुकदमा बब्बू पुत्र लियाकत निवासी ग्राम ताजपुरमाफी थाना कटघर जिला मुरादाबाद ने भी तेरी सूचना देकर अंकित कराया की दिनांक 18.9.2023 को कृष्णा अस्पताल के सामने पार्किंग से उसकी मोटरसाइकिल संख्या UP21CD 3768 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है जिस संबंध में कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा फिर नंबर 479/23 धारा 379 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी के दोनों मुकदमों की विवेचना SI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल के सुपुर्द की गई। उपरोक्त दोनों चोरियों के शीघ्र अनावरण हेतु उच्च अधिकारीगणों द्वारा निर्देशित किया गया था तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए और कड़ी सुरागरसी पतारसी की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 19. 9. 2023 की सांय चैकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार चालक नाजिम उर्फ मूसा को पकड़ा गया जिसके द्वारा पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई इस चोर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी निशादेही पर चोरी किया गया टुकटुक तथा तीन अन्य मोटरसाइकिलें नौगजा कब्रिस्तान से बरामद कराई गई। अभियुक्त नाजिम एक शातिर चोर है जो पूर्व में तीन बार चोरी आदि मामलों में जेल जा चुका है। नाजिम ने बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही वह काफी दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। दोनों अभियोगों में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
नाजिम उर्फ मूसा पुत्र नन्हे चौधरी निवासी गडडा कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 24 वर्ष
*बरामदा माल*
1.मो0सा0 स्पेलेंडर चेचिस नंबर MBLHAW091KHF67133 मुकदमा एफआईआर संख्या 479-2023धारा 379IPC से संबंधित
2. एक अदद ई रिक्शा (टुकटुक)चेचिस नंबर M0UNSRBMFGN009108 मुकदमा FIR संख्या 477-2023 धारा 379भादवि से संबंधित
3- मो.सा.सीटी100 चेचिस नंबर MD2A18AY6HPD33498,
4-मो0सा0 हीरो स्पलैंडर ब्लैक कलर चेचिस नंबर MBLHA10ASCHM28613
5-मो0सा0 हीरो स्पैलेंडर MBLHA10ASC9D15375
*अभियुक्त नाजिम का आपराधिक इतिहास*
1. FIR N.368/22 धारा 379/411IPC
2.FIR N.27/23 धारा 4/25 A.ACT
3. FIR N.254/2023 धारा 379/411IPC
*पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2.SSI प्रदीप मिश्रा
3.SI नवीन बुधानी
4. SI संतोष देवरानी
5. SI देवेंद्र सामंत
6.का. प्रेम कनवाल
7.का.कुलदीप
8.का. दीपक कुमार
9.का.सुरेंद्र सिंह
10.का. गिरीश मठपाल
11.SPO माजिद,SPO विक्की SPO संतोष।