रुद्रपुर:युवक की रॉड और फंटी से पीट-पीटकर हत्या, चार–पांच लोगों ने मिलकर वारदात को दिया अंजाम

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर क्षेत्र से सटे यूपी के बिलासपुर थाना इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। रेशमबाड़ी के दो युवकों को फोन पर बुलाकर बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान 22 वर्षीय जाहंगीर पुत्र आस अहमद की मौत हो गई, जबकि उसका साथी हरीश चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात कुछ युवकों ने जाहंगीर और उसके साथी हरीश को ग्राम खानपुर (थाना बिलासपुर, जिला रामपुर) बुलाया था। दोनों वहां पहुंचे तो दो हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे। अचानक उन्होंने रॉड और फंटी से जाहंगीर पर हमला कर दिया। हरीश ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उस पर भी वार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार राजस्व बढ़ाने पर केंद्रित: शराब की गुणवत्ता जांच, खनन और नए स्रोतों की तलाश

कुछ ही देर में चार–पांच अन्य युवक भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर जाहंगीर को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़े, तो हमलावर मौके से भाग निकले।

इस बीच, घायल जाहंगीर का भाई भोला स्कूटी से वहां पहुंच गया। उसने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जाहंगीर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयी नदियों को बचाने की पहल: 7 कस्बों में लगेंगे ₹225 करोड़ के जल शोधन प्लांट

सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, पंतनगर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत और बिलासपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रुद्रबिलासपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने घायल हरीश से बयान दर्ज किए और घटना की जांच शुरू की।

बिलासपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान सफल: 13.48 लाख लोग लाभान्वित

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक जाहंगीर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से रेशमबाड़ी क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

 

Ad Ad Ad