उत्तराखंड : पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

यह सनसनीखेज मामला रावली महदूद गांव का है। मृतक की पहचान ललित के रूप में हुई है, जबकि हत्या करने वाले उसके दोस्त का नाम धर्मेंद्र (42) है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले थे और हरिद्वार में सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। वे पिछले तीन साल से साथ रह रहे थे और 20 दिन पहले ही उन्होंने नया कमरा किराये पर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: सरोवर नगरी में नंदा देवी मेले का आगाज

पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र को लंबे समय से शक था कि उसकी पत्नी और दोस्त ललित के बीच अवैध संबंध हैं। यह शक तब और गहरा हो गया जब चार दिन पहले ललित उसकी पत्नी के साथ गांव चला गया था।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: लेखपाल की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने थाने का घेराव कर की निष्पक्ष जांच की मांग

 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

 

शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे, जब ललित सो रहा था, तब धर्मेंद्र ने हथौड़े से उसके सिर पर कई वार किए और फिर दुप्पटे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि हत्या धर्मेंद्र ने ही की थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और दुपट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल का अपनी ही सरकार पर हमला: 'अयोग्य दायित्वधारी हटाए जाएं'
Ad Ad Ad