रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर स्थित एक सौ साल से पुरानी मासूम शाह मियां की मजार को गिराया गया, आज सुबह 4 बजे गरजा धामी सरकार का बुलडोजर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन अभी भी जारी है। यहां उधम सिंह नगर जिले में एक बार फिर बुलडोजर की गूंज सुनाई दी है। मंगलवार की तड़के सुबह भारी पुलिस बल के साथ एक मजार पर बुलडोजर चला है।

बताया जा रहा है कि ये मजार करीब 100 साल पुरानी थी। ये मजार मासूम शाह मियां की मजार थी। वहीं घटना के बाद से किसी विरोध के निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। हालांकि अभी तक यहां किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की खबर सामने नहीं आई है। वहीं कार्रवाई के बारे में बताया गया है कि यह मजार नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण में बाधा बन रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : चुंबक और कंचों से सम्मोहन कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुबह चार बजे हुई कार्रवाई

दरअसल, उत्तराखंड की धामी सरकार का बुलडोजर आज सुबह 4 बजे ऊधम सिंह नगर जिले में गरजा। यहां रुद्रपुर में स्थित एक सौ साल से पुरानी मासूम शाह मियां की मजार को गिरा दिया गया। आपको बता दें कि रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर स्थित मासूम शाह मियां की मजार काफी पुरानी थी। यह वक्फ बोर्ड में भी रजिस्टर्ड है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तड़के भारी पुलिस फोर्स के साथ इस मजार को गिरा दिया। बताया रहा है यह मजार नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण की जद में आ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बाजार में जाम का कारण बन रहे फड़ ठेलो वालो के खिलाफ पुलिस ने चलाया सघन अभियान,दर्जनों ठेले व फड़ वालो की पुलिस एक्ट के तहत की कार्यवाही

मौके पर भारी फोर्स तैनात

वहीं किसी भी विरोध से निपटने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं अभी तक किसी विरोध की सूचना नहीं मिली है। मजार को लेकर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा का एक बयान भी चर्चा में है, जो उनके द्वारा दिया गया है। वहीं इस मामले में कहा जा रहा है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ की संपत्तियों पर अंतरिम रोक लगा रखी है। इसमें मजारें, कब्रिस्तान एवं अन्य संपत्तियों भी शामिल हैं। ऐसे में इसे वक्फ बोर्ड में दर्ज इस मजार को तोड़ा जाना सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है।