कपड़े उतरवाए, बेल्ट से पीटा, गले में पट्टा बांध भौंकने को किया मजबूर … शर्मनाक कांड

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है. यहां दतिया जिले में बदमाशों ने एक युवक को अर्धनग्न कर बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसके गले में कुत्ते की तरह पट्टा डालकर भौंकने को मजबूर किया.

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो बदमाश युवक को अर्धनग्न कर बेल्ट से बेरहमी के साथ पीट रहे हैं.

इस घटना के बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित युवक एक हत्या के केस में गवाह है. बदमाश उस युवक पर बयान बदलने को लेकर दबाव बना रहे थे. जब युवक ने बयान बदलने से इनकार कर दिया तो बदमाश उसे पकड़कर उत्तर प्रदेश के सुनसान इलाके में ले गए और बुरी तरह बेल्ट से पीटा.

यह भी पढ़ें 👉  2 फौजियों की कहानी: शादी करते ही बॉर्डर के लिए रवाना, दुल्हन बोलीं-'करोड़ों सिंदूर की लाज है आपके कंधों पर'

युवक के गले में पट्टा बांधकर भौंकने को कहा

घटना का जो वीडियो सामने आया है, वह दतिया और झांसी के बीच जंगल का बताया जा रहा है. बदमाश युवक को पकड़कर जंगल में ले गए थे. वहां युवक के कपड़े उतरवा दिए और फिर बेल्ट व लात-घूंसों से जमकर पीटा. युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन बदमाशों ने रहम नहीं किया. पिटाई के बाद बदमाशों ने युवक के गले में कुत्ते की तरह पट्टा बांध दिया और भौंकने को मजबूर किया. वीडियो में सुना जा सकता है कि बदमाश युवक का गला काटने की बात भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को चिह्नित कर पूछताछ की. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि घटना एक साल पुरानी है. दतिया कोतवाली के टीआई विजय सिंह तोमर ने कहा कि पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत नहीं की थी. अब रिपोर्ट करने के लिए उसके परिजनों से संपर्क किया है. पीड़ित के आने का इंतजार कर रहे हैं.

पहले सीधी जिले में पेशाबकांड पर मच गया था बवाल

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के सीधी जिले का वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित बीजेपी नेता एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करता दिख रहा था. यह घटना सीधी जिले के कुबरी गांव की थी, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था. दरअसल, सीधी में 36 साल आदिवासी शख्स पर प्रवेश शुक्ला नाम के आरोपी ने पेशाब कर दी थी.

यह भी पढ़ें 👉  भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, सुबह-सुबह डोली 'आतंकिस्तान' की धरती

पेशाबकांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी-एसटी एक्ट के साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी की गई थी. 5 जुलाई को उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया था. उसके घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया था.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad