गर्लफ्रेंड रेमेडिसविर चुराकर लाती थी और ब्वॉयफ्रेंड उसे ब्लैक में बेचता था, हुई गिरफ्तारी
कोरोना वायरस पूरे देश में अपना आतंक मचा रहा है. देशभर में हर रोज कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक हॉस्पिटल से कोरोना की दवाई चुराकर बेचने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के जेके अस्पताल से गर्लफ्रेंड रेमेडिसविर चुराकर लाती थी और ब्वॉयफ्रेंड उसे ब्लैक में बेचता था.
भोपाल पुलिस ने JK अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ एक लड़के को रेमेडिसविर ब्लैक में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में उस लड़के की गर्लफ्रेंड फरार है. गर्लफ्रेंड भी JK अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का काम करती है. बता दें कि कोरोना वायरस के उपचार में एंटीवायरल दवा रेमेडिसविर (Remdesivir) काफी असरदार है. इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.
रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर कोलार पुलिस ने जब एक युवक को दबोचा, तो यह अजीबो-गरीब मामले सामने आया. आरोपी का नाम झलकन सिंह बताया जा रहा है, उसकी गर्लफ्रेंड का नाम शालिनी है, जो अभी फरार चल रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रेमडेसिविर की खाली शीशी मरीज के पास रखकर मरीज को नॉर्मल स्लाइन लगा देते थे.
यह भी पढ़े 👉 घर के स्विमिंग पूल के नीचे से 303 किलोग्राम सोना बरामद, अफसरों के उड़े होश
इसके बाद वो रेमेडिसविर इंजेक्शन को चुराकर ब्लैक में बेच देते थे. इस तरह वह मरीजों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रेमेडिसवर इंजेक्शन को 20 से 30 हजार रुपए में भी बेचा है. झलकन सिंह ने यहां तक JK अस्पताल के ही डॉक्टर शुभम पटेरिया को रेमेडिसविर इंजेक्शन 13 हजार रुपए में बेचा है. इसकी पेमेंट ऑनलाइन की गई थी.
पुलिस ने आरोपी झलकन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 389, 269, 270 सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े 👉 सुखमय जीवन के लिए पत्नी को ना बताएं यह चार बातें – चाणक्य नीति
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें