अच्छी खबर, हल्द्वानी में पांच रुपये में मिलेगी कोरोना की एक हफते की दवा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कोरोना को हराने के लिए हर कोई अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है। समाज मे कुछ ऐसे लोग है जो इस महामारी के दौर में मानवता की अलख जगा कर गरीबों की निस्वार्थ सहायता में लगे है।

यह भी पढ़े- हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज की फेसबुक आईडी का क्लोन बना कर मित्रो से पैसे मांग रहे हैं साइबर ठग

जिस क्रम में टीम थालसेवा द्वारा बीपीएल परिवारों को कोविड दवाइयाँ मात्र पांच रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । टीम लिटिल मिरेकल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि संस्था उपचार सेवा के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को कोविड दवाईयाँ मात्र पांच रुपये में मुहैया कराएंगी । जिसके लिए डॉक्टर की पर्ची, बीपीएल कार्ड व आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा । एक हफ्ते की दवाई सुशीला तिवारी अस्पताल गेट के पास रुद्राक्ष मेडिकल से मात्र पांच रुपये में मिलेंगी । उमंग ने बताया कि संस्था जरूरतमंदों को थालसेवा के अंतर्गत खाने की सेवा तो करती ही हैं, साथ ही उपचार सेवा से जरूरतमंदों का इलाज भी करवाती हैं । उमंग संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र में सराहना की जा रही है।