सहेलियों के मजाक में फंसा दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने मंडप में रोकी शादी; सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी घटना

खबर शेयर करें -

प्रयागराज जिले के मेजा ब्लॉक के अकबर शाहपुर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां जयमाल के मंच पर दूल्हे की एक मजाकिया हरकत ने पूरी शादी को खतरे में डाल दिया.

वरमाला से कुछ मिनट पहले जब दुल्हन की सहेलियों ने हंसी-मजाक के बीच दूल्हे से उसकी जन्मतिथि पूछी, तो उसने बेफिक्री से जवाब दिया – ‘2025’. इस जवाब को सुनते ही दुल्हन का मूड बिगड़ गया और उसने शादी से इंकार कर दिया.

दुल्हन को दूल्हे की यह बात इतनी नागवार गुज़री कि उसने वरमाला डालने से इनकार कर दिया. परिवारवालों ने काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही. अंततः पूरी बारात को बिना शादी किए लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें 👉  पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर

दुल्हन के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

दुल्हन के भाई ने बताया कि पिंकी सात भाइयों की इकलौती बहन है और इस शादी पर 11 लाख रुपये खर्च किए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हा मानसिक रूप से अस्वस्थ है. ‘उसे न बाइक चलानी आती है, न मोबाइल. वो अपनी जन्मतिथि भी सही से नहीं बता सका,’ भाई ने बताया. इसके अलावा, दूल्हे के पिता की ओर से लगातार दहेज की मांग भी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : घर से निकले बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

दूल्हा पक्ष ने दी सफाई, बताया मजाक

दूसरी ओर, दूल्हे पक्ष ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि जन्मतिथि का जवाब महज मजाक में दिया गया था. उन्होंने दुल्हन के परिवार को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार, मायूस दूल्हा और बराती बिना शादी किए वापस लौट गए.

सामाजिक मंचों पर चर्चा का विषय बनी घटना

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बैंक्वेट हॉल में दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को तेज रफ्तार ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, मौत

यह घटना न केवल इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं और युवाओं को विवाह जैसे पवित्र बंधन में व्यवहार और संजीदगी बनाए रखने की नसीहत दे रहे हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad