काशीपुर-कासगंज ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर किए पार, जीआरपी काठगोदाम ने दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : बेटे के साथ ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर पार कर लिये। ये घटना चलती ट्रेन में घटी और महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस मामले में जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक में 'महक क्रांति' को मंजूरी, 6 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

संतोष नगर, गूलरभोज ऊधमसिंह नगर निवासी अनीता ने जीआरपी को बताया कि 17 मई को उसे बरेली जाना था। वह बेटे के साथ रेलवे स्टेशन गूलरभोज पहुंची और यहां से ट्रेन संख्या 55308 (काशीपुर-कासगंज ) में सवार हुई। बताया कि उन्होंने अपना ट्रॉली बैग ऊपर बर्थ में के पास रख दिया और खुद कोच के दूसरी तरफ सीट पर बैठ गईं।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पर फिर पेपर लीक का आरोप, देहरादून में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

जैसे ही ट्रेन सिडकुल हॉल्ट पर पहुंची तो उन्होंने अपना बैग चेक किया तो होश फाख्ता हो गए। बैग में रखे सोने के दो हार, कान के एक जोड़े झुमके, हाथ की दो जोड़ी चूडियां और एक जोड़ा कंगन गायब थे। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।