रामनगर: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में इंसान और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष का एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के आमपोखरा इलाके में एक गुलदार ने खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग उदय राज सिंह पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर: घोगा नदी में बहे पिता-पुत्र, पिता का शव मिला, बेटे की तलाश जारी

 

हमला और ग्रामीणों में दहशत

 

ग्रामीणों के अनुसार, उदय राज सिंह पर हमला तब हुआ जब वह रोजाना की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे। अचानक गुलदार ने उन पर झपट कर हमला कर दिया। उदय राज सिंह की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर गुलदार को भगाया।

इस घटना के बाद, ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में गुलदार की आवाजाही देखी जा रही थी, जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

 

वन विभाग की कार्रवाई

 

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गुलदार की लोकेशन ट्रैक कर उसे जल्द ही पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी दरबार में दीपेंद्र के बढ़ते कद ने लालकुआं की सियासत में मचाई हलचल
Ad Ad Ad