हल्द्वानी: 23 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली, 1.5 साल की बेटी रोने पर पति को चला पता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: गोरापड़ाव हाथीखाल निवासी एक 23 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराए के कमरे में फंदे पर लटकी पाई गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


🚨 घटना का विवरण

 

  • मृतका: योगिता (23 वर्ष)।

  • निवास: गोरापड़ाव, हाथीखाल (किराए का मकान)।

  • परिवार: मृतका के पति गौतम सक्सेना और उनकी डेढ़ साल की बेटी साथ रहते थे। गौतम और योगिता दोनों गौला में रेता-बजरी छानने का काम करते थे।

  • समय: गत रात्रि।

  • पता चला: गौतम को घटना की भनक तब लगी जब उनकी डेढ़ साल की बेटी रोने लगी। उन्होंने देखा कि योगिता कमरे में फंदे पर लटक गई थी।

  • परिणाम: आनन-फानन में स्वजन योगिता को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे ग्रामीण को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत; बस स्टैंड पर दो बसों के बीच फंसा कंडक्टर गंभीर घायल

🔎 आत्महत्या का संभावित कारण

 

पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे स्वजन ने पुलिस को बताया कि:

“योगिता को कुछ दिनों से बुरे सपने आ रहे थे। पास में ही रहने वाले एक युवक ने भी कुछ समय पहले फांसी लगाई थी, और योगिता के दिमाग में भी शायद यही बात चल रही थी। हो सकता है, इसीलिए योगिता ने फांसी लगा ली हो।”

👮 पुलिस कार्रवाई

 

  • जाँच: मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि योगिता और गौतम की शादी को करीब पाँच साल ही हुए थे।

  • कानूनी प्रक्रिया: शादी को पाँच साल ही होने के कारण, शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया।

  • आगे की कार्रवाई: पुलिस ने कहा है कि वह आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जाँच करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी: हरीश रावत के 'विष पुरुष' बयान पर प्रीतम सिंह बोले- 'अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए'
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: दो CSC सेंटरों में प्रशासन की छापेमारी, निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर फटकार; अन्य संचालक शटर गिराकर फरार

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें