हल्द्वानी : पिछले 15 दिनों में 3,133 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 145 वाहन सीज वही 13 लाख 51 हजार रुपये का वसूला जुर्माना
हल्द्वानी : पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर अभियान छेड़ दिया है। पिछले 15 दिन से चल रहे अभियान में बड़ी संख्या में वाहन सीज हुए और लाखों का जुर्माना वसूल किया गया।
पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर से लावपरवाह वाहन चालकों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान नियमों का उलंघन करने वाले 3,133 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई और 145 वाहन सीज किए गए। सीपीयू और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 अक्टूबर तक 13 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
अभियान के दौरान अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने में 170 वाहन, ओवर स्पीड में 24 वाहन चालकों के विरुद्ध तथा प्रेशर हॉर्न, रेट्रो और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 14 वाहनों से प्रेशर हॉर्न उतारवा कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि लापरवाह चालकों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें