हल्द्वानी: भारी बारिश से गौला नदी उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में, गौला नदी लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गौला बैराज के अपस्ट्रीम, खनस्यू और काठगोदाम में हुई तेज वर्षा से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
गौला नदी की वर्तमान स्थिति
- वर्षा: 198 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
- डिस्चार्ज: गौला बैराज से डाउनस्ट्रीम में 33,090 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
- जलस्तर: नदी, अपने चेतावनी स्तर (503.97 मीटर) से ऊपर बह रही है। यह बाढ़ स्तर से 12 सेंटीमीटर ऊपर है।
- रुझान: जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और पानी और बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल जिला पंचायत चुनाव से पहले हल्द्वानी में विपक्ष के नेता के होटल पर पुलिस का छापा
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में नदी के पास न जाएँ और पूरी सावधानी बरतें।