हल्द्वानी : हेलो यहां हत्या हो गई है 112 मैं लगाया फोन, चक्कर काटती रही पुलिस
हल्द्वानी। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर हत्या की झूठी सूचना देने पर व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने किया रु 10,000 का चालान।
दिनांक 25.11.23 की रात्रि 22:08 बजे एक कॉलर समीर हलदर पुत्र तप हालदार निवासी शक्ति फार्म नंबर–5, जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी लामाचौड थाना मुखानी जिला नैनीताल ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के हल्द्वानी में रहने वाले एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर दी है और उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है। पुलिस की मदद चाहिए। इस सूचना को थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी आरटीओ को पुलिस टीम के साथ तत्काल सूचना पर कार्रवाई किए जाने हेतु भेजा गया। कॉलर द्वारा 112 में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस पार्टी का मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। काफी प्रयासों के बाद कॉलर की तलाश की गई और घटना के बारे में जानकारी ली गई तो कॉलर शराब के नशे में मिला। पुलिस ने बताए गए स्थान पर जब उसके कमरे एवं आसपास के क्षेत्र को देखा तो उसकी सूचना पूरी तरह से झूठी पाई गई। कॉलर के साथियों द्वारा बताया गया कि मामला पूर्णतः झूठा है और कॉलर ने नशे की हालत में पुलिस को फोन कर बुलाया।
उपरोक्त तथ्य की असत्यता पाए जाने, पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर झूठी सूचना देने तथा पुलिस को गुमराह करने के आरोप में धारा 81 (1)(क) पुलिस अधिनियम के अंतर्गत हिरासत पुलिस लिया गया तथा कॉलर का उपरोक्त धारा में ₹10,000 का चालान किया गया।