हल्द्वानी: पति का जिगरी दोस्त ही ले गया पत्नी और बेटी को भगाकर, तलाश जारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 40 वर्षीय महिला अपनी 10 साल की बेटी को लेकर अपने पति के जिगरी दोस्त के साथ चली गई है। पीड़ित पति ने इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस से अपनी पत्नी और बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।


 

28 जून से लापता हैं मां-बेटी

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का अधिकारियों को निर्देश: कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, रेत-मिश्रित नमक की होगी जाँच

पीड़ित पति के अनुसार, वह और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं और अपने दो बच्चों के साथ हल्द्वानी में किराए पर रहते हैं। पति ने पुलिस को बताया कि 28 जून को उसकी पत्नी रोज की तरह अपनी बेटी के साथ काम पर निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। उसने कई जगह पर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर थक-हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  महापौर बाली का बड़ा एक्शन : टूटी सर्विस रोड और जाम नालों पर एनएच-पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र, तुरंत कार्रवाई की मांग

 

रोडवेज बस अड्डे पर आखिरी बार देखा गया

 

पुलिस के मुताबिक, लापता माँ-बेटी को आखिरी बार हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेशन पर देखा गया था, जहाँ वे एक टेंपो में सवार होकर पहुँची थीं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और जल्द ही दोनों को ढूंढ निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित पति ने आशंका जताई है कि उसका दोस्त ही उसकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ में मूलभूत सुविधाओं का टोटा आखिर कब तक? 12 किमी पैदल शव को ले गए ग्रामीण
Ad Ad Ad