हल्द्वानी : युवक के युवती की फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल करने से हुआ बवाल, दो पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवक ने युवती की फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। इससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर वार्ड 13 की निवर्तमान पार्षद और उनके बेटे सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। राजपुरा वार्ड 13 निवासी महिला ने बताया कि उन्हीं के पड़ोस में उनके बेटी और दामाद रहते हैं।

उनके दामाद की छोटी बहन की मार्च में शादी होनी है। आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले विजय ने युवती के फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। जब दामाद ने इसका विरोध किया तो विजय और उसके साथी राजपुरा पड़ाव निवासी निक्की, विक्की, विवेक, सुभाष, बबलू, सोनू घर में घुसे और उनकी गर्भवती बेटी और उसके पति से मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खनन विभाग ने राजस्व में बनाया नया रिकॉर्ड: पहली तिमाही में 23% की वृद्धि

शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। मारपीट की सूचना निर्वतमान पार्षद मुन्नी कश्यप को दी तो वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  सपनों की ज़मीन दिखाकर कर दी जेब खाली, अब रकम डकारकर दे रहा है धमकी, ठगी के दलदल में धंसी एक महिला ने पुलिस से लगायी न्याय की मार्मिक गुहार

वहीं दूसरी तरफ राजपुरा पड़ाव निवासी सुभाष का आरोप है कि निर्वतमान पार्षद मुन्नी कश्यप उनका बेटा ध्रुव कश्यप अपने साथी राजन, अमन और बबली के साथ उनके घर पहुंचे और उनके बेटे विशाल को घर से निकालकर पुलिस के सामने बुरी तरह पीटा। पुलिस ने निर्वतमान पार्षद मुन्नी सहित दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 234 लापरवाह डॉक्टर बर्खास्त, बॉन्ड की रकम भी वसूली जाएगी

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच एएसआई दिगंबर दत्त को सौंपी गई है।