हल्द्वानी : आधी रात नशेड़ी दीवार फांद कर डीएफओ के बंगले में घुसे, चालक को बुरी तरह पीटा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,  गांधी जयंती की आधी रात नशेड़ी दीवार फांद कर डीएफओ के बंगले में घुस गए। रोकने पर नशेड़ियों ने डीएफओ के चालक को बुरी तरह पीट डाला। वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों ने चालक की जान बचाई। घटना को अंजाम देकर नशेड़ी मौके से फरार हो गए।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में फॉरेस्ट कंपाउंड तिकोनिया निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व.पूरन सिंह बिष्ट ने बताया कि वह प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) हल्द्वानी का चालक है। 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) की रात रात वह तिकोनिया स्थित डीएफओ के बंगले में ड्यूटी पर था। रात करीब साढ़े 12 बजे शराब के नशे में धुत दो व्यक्ति शोर मचाते हुए बंगले के गेट की तरफ लॉन में घुस आए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज फिर बदल सकता हे मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश होने की संभावना

इस पर राजेंद्र ने दोनों व्यक्तियों को रोक लिया और पूछा कि किससे मिलना है। इतना पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और पीटकर दाहिनी आंख और सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर डीएफओ बंगले में रात्रि ड्यूटी कर रहे चौकीदार हरीश चन्द्र कोटुलिया व खलासी विक्रम सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंच कर उसे बचाया। इधर, हमलावर जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल