यहां धू धू कर जला लेडीज कपड़ों का शोरूम, अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर हुआ स्वाहा

Here a ladies clothing showroom burnt down completely, goods worth lakhs of rupees kept in the showroom were destroyed in the fire

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी। शहर की ठंडी सड़क पर रविवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक लेडीज़ कपड़ों के शोरूम में भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, और वहां रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुआं उठता देख पास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्लॉट का दाखिल-खारिज मांगना पड़ा महंगा: डीलर ने खरीदार की तोड़ी अंगुली, मुकदमा दर्ज

एक दुकानदार ने बताया, “हमने जैसे ही ऊपर से काला धुआं निकलता देखा, तुरंत दमकल को कॉल किया। कुछ ही मिनटों में आग बेकाबू हो गई थी।”

शोरूम मालिक का कहना है कि दुकान में लाखों रुपये का माल मौजूद था, जो पूरी तरह जल गया। प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन करने और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: चुनाव चिह्न आवंटन से पहले बैलेट पेपर छपने पर उठाया सवाल