यहाँ राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश हुई नाकाम,लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Here once again the conspiracy to overturn Rajdhani Express and Kathgodam Lucknow Express failed, a major accident was averted due to the presence of mind of the loco pilot

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हरदोई। यूपी में एक बार फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई है. हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. दलेलनगर उमरताली के बीच ट्रैक पर साजिशकर्ताओं ने लकड़ी का बड़ा गुटका और अर्थिंग तार रख ट्रेन पलटाने की साजिश रची थी.

जानकारी के अनुसार, दलेलनगर उमरताली के बीच किलोमीटर संख्या 1129/14 पर ट्रेनों को डिरेल करने की दो कोशिशें की गईं. पहली कोशिश सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे लखनऊ की ओर जा रही 20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को डिरेल करने की गई. अराजकतत्वों ने डाउन ट्रैक पर लकड़ी का गुटखा और रेलवे ट्रैक को अर्थिंग देने वाले लोहे के तार को ट्रैक पर रखकर ट्रेन डिरेल करने की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर ग्रामीण मण्डल के नव नियुक्त पदाधिकारियों का विधायक कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

 

 

लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दूर से इसको देख लिया और ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका लिया. इसके बाद ट्रैक पर रखे अर्थिंग वायर और लकड़ी के गुटखे को हटाकर रेल अधिकारियों को मामले की सूचना दी. इस दौरान लगभग 5 से 10 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस रास्ते में खड़ी रही.

यह भी पढ़ें 👉  चेयरमैन लोटनी के प्रयासों से नगर में शुरू हुआ रात्रिकालीन सफाई अभियान, नगर के सभी नाले नालियों की हुई तल्ली ताड़ सफाई

 

राजधानी एक्‍सप्रेसवे को भी पलटाने की थी साजिश 
वहीं, जब राजधानी एक्सप्रेस के किलोमीटर संख्या 1129/14 से सकुशल गुजरने के बाद अराजकतत्वों ने पीछे आ रही 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची, लेकिन काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा भी टल गया. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और रेलवे ट्रैक पर दोबारा रखे गए लकड़ी के गुटके लोहे के अर्थिंग वायर को हटाकर ट्रेन को लखनऊ की ओर ले जाया गया.

जांच में जुटे रेलवे के अफसर 
लोको पायलट द्वारा मामले की जानकारी दलेलनगर स्टेशन मास्टर को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रैक की जांच कर शाम करीब 7:30 बजे ट्रैक को क्लियर किया गया. वहीं जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, बालामऊ आरपीएफ के प्रभारी समेत स्थानीय रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर,रोजाना करीब 350 लोकल लोगों को मिल रहा है रोजगार

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad