उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

देहरादून: नेपाल में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए उत्तराखंड से सटी नेपाल सीमा पर अगले तीन दिनों के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार रात एक उच्च-स्तरीय बैठक में सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। अब बिना उचित पहचान, कागजात या ठोस कारण के किसी भी व्यक्ति को सीमा पार कर उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन ज्योतिषी ने शादीशुदा जीवन सुधारने के नाम पर की लाखों की ठगी

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सीमा से लगे ऐसे क्षेत्रों, जहाँ कोई चेकपोस्ट नहीं है, वहाँ उत्तराखंड पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात किया जाए। इसके साथ ही, वन क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई भी अवांछित तत्व प्रवेश न कर पाए।

यह भी पढ़ें 👉  सी.पी. राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए

अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में मुख्यमंत्री ने असामाजिक और उत्पाती तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने इंटरनेट मीडिया की लगातार निगरानी करने और अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं या उकसाने वाले कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों, एसएसबी और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, सीमावर्ती गाँवों के लोगों और ग्राम समितियों से भी सहयोग लेने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मॉरीशस के प्रधानमंत्री 12 सितंबर को पहुंचेंगे देहरादून, एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू
Ad Ad Ad