उत्तराखंड के होनहार : 10वीं में ऋषिकेश की अंवेशिका ने हासिल किया मेरिट मे पंद्रवा स्थान, बिना ट्यूशन के लाए 96.60 परसेंट

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : पर्वतीय राज्य में सुविधाओं, संसाधनों और बेहतर शिक्षण संस्थानों के अभाव के बाद भी मेधावियों ने ऊंचा मुकाम हासिल कर यह साबित किया है कि बुलंदियां किसी सहारे की मोहताज नहीं होतीं। जज्बा और संकल्प हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है।

इसकी तस्दीक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल की मैरिट लिस्ट से हाईस्कूल के घोषित नतीजों में मदर मिरेकल स्कूल, मुनि की रेती की छात्रा अंवेशिका रतूड़ी ने टॉप 15 की सूची में सुमार होकर दी।

ऋषिकेश निवासी शंभू प्रसाद रतूड़ी वह माता अनामिका रतूड़ी की पुत्री अंवेशिका ने 96.60% अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में पंद्रवी रैंक हासिल की।

अंवेशिका ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, अंवेशिका ने अंग्रेजी में 100, मैथ्स में 100, साइंस में 98, सोशल साइंस में 87 और हिंदी में 98 अंक प्राप्त किए हैं।

अंवेशिका ने बिना कोचिंग व ट्यूशन से यह सफलता प्राप्त की। अंवेशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया। भविष्य में अंवेशिका IIT कर अपने मां-बाप का सपना पूरा करना चाहती है।