हल्द्वानी: गौलापार में दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत; एक गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत से दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक का सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।


दुर्घटना का विवरण

  • स्थान: गौलापार क्षेत्र, देवला मल्ला, कुंवरपुर के तुषार टेंट हाउस के सामने।

  • मृतक:

    1. चंदन बिष्ट (35 वर्षीय), निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार (इकलौते पुत्र)।

    2. हरीश बृजवासी (32 वर्षीय), निवासी गोविंदग्राम, गौलापार (इकलौते पुत्र)।

  • घायल: पवनेश कुलोरा (25 वर्षीय), निवासी दौलतपुर।

  • घटना: पश्चिमी खेड़ा निवासी चंदन बिष्ट और हरीश बृजवासी एक बाइक पर बाजार से घर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे पवनेश कुलोरा की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों लोग छिटककर सड़क पर गिर गए।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम का चयन, खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

हताहत और उपचार

  • मृत्यु:

    • गंभीर रूप से घायल हरीश की एसटीएच पहुँचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई।

    • बाइक चालक चंदन बिष्ट (जिनका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था) को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

  • घायल: पवनेश कुलोरा गंभीर रूप से घायल हैं और उनका हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहाँ उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

पुलिस कार्रवाई और पारिवारिक दुख

  • जाँच: थाना प्रभारी काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम सड़क हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।

  • सुपुर्दगी: पुलिस ने चंदन बिष्ट और हरीश बृजवासी के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

  • परिवार का हाल: मृतक चंदन बिष्ट के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पीछे पत्नी दीपा और तीन बच्चे (14 और 12 साल की दो बेटियां और 10 साल का बेटा) हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हरीश बृजवासी भी शादीशुदा थे। दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: 50 साल बाद पुनर्जीवित हुई 'जोजोड़ा' परंपरा, दुल्हन खुद बारात लेकर पहुँची दूल्हे के घर
Ad