हरिद्वार: पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, एक की मौत, दो झुलसे

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुलदासपुर उर्फ माजरा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।1 इस अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।2

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने पर जोरदार धमाका भी हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।3 हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नई GST दरों पर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- 'यह नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म है'

हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान दीपचंद (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्हें हरिद्वार के भूमंडल अस्पताल भिजवाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 'लव जिहाद' के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका पुतला

आग लगने की सूचना पर बहादराबाद, मायापुर, सिडकुल समेत अन्य स्थानों से फायर टेंडर (दमकल गाड़ियाँ) मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।4 घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी भी पहुँच गए हैं। आग लगने की वास्तविक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और इसकी जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: ततैयों के हमले से एक और मौत, एक साल में चार लोगों की गई जान

Ad Ad Ad