सिक्खों पर की गई अपमान जनक टिप्पणी से आहत सिख समाज ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का फूंका पुतला

खबर शेयर करें -

 

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग

राजू अनेजा,काशीपुर। देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान सिख समाज के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में काशीपुर के सिख संगठनों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के बैनर तले एमपी चौक पर भारी संख्या में एकत्रित सिखों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि डॉ. रावत ने कार्यक्रम के दौरान बार-बार “सरदार जी बारह बज गए” जैसी टिप्पणी कर सिख समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई। वीडियो वायरल होने के बाद न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में सिख समाज में तीखा रोष व्याप्त है। कई स्थानों पर उनके पुतले दहन किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

सिख समाज ने ज्ञापन में कहा कि किसी भी धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है और ऐसी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है। सभा ने राष्ट्रपति से मांग की कि डॉ. हरक सिंह रावत के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

पुतला दहन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, मनोज पाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, जगजीत सिंह कोहली, छात्रसंघ अध्यक्ष जतिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।