हल्द्वानी: मंदिर से लौट रहे एक परिवार का वाहन घर पहुंचने से कुछ दूर पहले हैड़ाखान के पास पेड़ से टकरा गया. हादसे में एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि उसके पति समेत दो बच्चों को गंभीर चोटें आई. गंभीर हालत में महिला व अन्य घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारणों का पुलिस पता लगा रही है.
काठगोदाम थाना पुलिस के मुताबिक हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यदेव मंदिर दर्शन के लिए गए थे. पूजा अर्चना के बाद रात में पूरा परिवार स्कॉर्पियो वाहन से घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि घर पहुंचने से छह किलोमीटर पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया.
हादसा के बाद वाहन में चीख पुकार मच गई. हादसे में विमला देवी का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कांस्टेबल महेश राणा व साथियों ने महिला समेत सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच भिजवाया. जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. काठगोदाम एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें