प्रेमिका को मैसेज में ‘I LOVE YOU JAAN आज ये बात हकीकत हो जाएगी’लिखकर युवक ने दी जान
राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में एक युवक ने जान दे दी। वह मरने से पहले अपनी प्रेमिका से चैट कर रहा था। चैट में उसने सुसाइड का जिक्र भी किया था। वह उसे चाहकर भी नहीं बचा पाई। मृतक युवक की शिनाख्त 20 वर्षीय अंकेश मीणा निवासी टोडाभीम थाना क्षेत्र के होदकापुरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अंकेश मीणा इन दिनों मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में बनी सागर धर्मशाला में काम करने के लिए आया हुआ था। वह धर्मशाला के कमरे में ही रुका हुआ था। शुक्रवार सुबह कुछ लोग धर्मशाला में रूम लेने आए थे। रूम देने के लिए धर्मशाला स्टाफ ने अंकेश मीणा के रूम का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर खिड़की से झांककर देखा तो अंकेश फांसी के फंदे से लटका हुआ था।
मीडिया से बातचीत में धर्मशाला संचालक सागर सिंह ने बताया कि अंकेश मीना 3 पहले ही आया था। वह बातों-बातों में अक्सर किसी लड़की के बारे में जान देने की कहा करता था। हमने उसे समझाया भी, लेकिन उसने सच में सुसाइड कर लिया।
सूचना पाकर टोडाभीम थानाप्रभारी बृजेश मीणा मौके पर पहुंचे। शव को मुर्दाघर में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गुरुवार रात अंकेश गुरुवार करीब 1 बजे तक किसी लड़की से इंस्टाग्राम पर बात कर रहा था। लड़की को उसका इंस्टाग्राम पर आखिरी मैसेज किया, जिसमें लिखा था ‘आई लव यू जान, मैं सुसाइड कर रहा हूं, आज ये बात हकीकत हो जाएगी।’ इसके बाद उसने रूम को अंदर से लॉक कर फंदा बना अपनी जान दे दी।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

