आई जी इन एक्शन , रिधिम अग्रवाल की अपील का हुआ असर, पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल

IG in action, Ridhim Agarwal's appeal had an impact, Nainital was bustling with tourists

खबर शेयर करें -

आई जी को मोर्चा संभालते देख आवाम ने कहा थैंकू मैम

हर एक का होगा सत्यापन, मैदान में उतरी खाकी

किसी ने भी माहौल खराब करने की साज़िश तो जेल जाने तो रहे तैयार

राजू अनेजा,नैनीताल। किसी ने सच ही कहा है, जब कोई पूरी ईमानदारी लगन से कुछ करने की ठान ले तो कोई भी काम न मुमकिन नहीं होता। आज उसका उदाहरण कुमाऊँ में देखने को मिल रहा है। कुमाऊँ की पहेली महिला आई जी बनने वाली खाकी की सबसे दबंग अधिकारी रिधिम अग्रवाल ने जैसे ही ख़ुद मोर्चा संभाला तो जो लोग सरोवरी नगरी के माहौल की शांत वादियों में ज़हर घोलने के मंसूबे पाले हुए थे तो उनको क़ानून का पाठ पढ़ाया और ख़ुद सामने आते हुए उन्होंने पर्यटकों से अपील कर उनको भरोसा दिलाने का काम किया कि कमाऊँ का नैनीताल ही नहीं अपितु पूरा उत्तराखंड में यहाँ आ रहे हर एक सैलानी पूर्ण रूप से सुरक्षित है और राज्य की पुलिस उनकी हर एक सम्भव मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। जहाँ लोगो में ये भरम और उनके मन में तरह तरह की अफवाहे जन्म ले रही थी की, क्या माहौल सही हो पाएगा, सैलानी कुमाऊँ में घूमने आ सकेंगे और जो भी सवाल लोगो के मन में थे तो उन सभी सवालों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए जैसे ही आई जी रिधिम अग्रवाल ने पर्यटकों से अपील की तो उन्होंने आई जी द्वारा किए गए सुरक्षा के वादे पर अपनी मोहर लगाते हुए बड़ी संख्या में सरोवरी नगरी में अपनी दस्तक दे ये साफ़ कर दिया कि जहाँ आई जी रिधिम है वहाँ हर कोई सुरक्षित है और भयमुत्क हवा में जी सकता है। आइ जी अग्रवाल की अपील का इस तरह असर देखने को मिला की जहाँ चंद दिनों पूर्व नैनीताल से पर्यकट नदारद दिखाई दे रहे थे मॉल रोड सुनी थी वही आज नैनीताल अपने पर्यटकों से गुलजार होता दिख रहा है और हर एक के चेहरे पर खुशी नज़र दिखाई दे रही है। वही दूसरी और आई जी अग्रवाल की अपील का असर देख आवाम और पर्यटक भी आई जी रिधिम अग्रवाल को थैंकू कहते सुनाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रातभर बरात में बैंडबाजे का किया काम, सुबह बेंडबाजे की ठेली ले जाते समय कार ने मारी टक्कर,एक ही गांव के तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

आई जी की क्लास में उपस्थित हुए सभी कप्तान
आइ जी रिधिम अग्रवाल ने कुमाऊँ के सभी कप्तानो के साथ एक मीटिंग कर उनको अपने जनपदों में ऐक्टिव मोड पर रहने का निर्देश दे, हर एक किराएदार, मकान मालिक का सत्यापन करने आदेश दिया है और दो हफ़्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। आई जी अग्रवाल ने ये साफ़ कर दिया है की किसी को भी क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा, अगर किसी ने भी ऐसा करने की सोची तो उसको अच्छे से क़ानून का पाठ पढ़ाने के लिए आई जी ने कप्तानो को आदेश दिया है। जैसे ही आई जी रिधिम अग्रवाल सभी कप्तानो को सत्यापन करने का आदेश दिया तो वही दूसरी तरफ़ एक पल की भी देरी न करते हुए खाकी ने मैदान में मोर्चा संभाल लिया और अपने अपने इलाके में जाकर कार्यवाही को शुरू कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कैंसर से व्यक्ति की हुई मौत लेकिन अंतिम स्नान के दौरान हुई चमत्कारिक घटना, जाने पूरा मामला

किसी ने भी माहौल खराब करने की साज़िश तो जेल जाने तो रहे तैयार

आई जी रिधिम अग्रवाल ने बेहद ही सख़्त रुख़ अपनाते हुए ये साफ़ कर दिया है कि अगर किसी ने भी किसी तरह से भी कुमाऊँ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे फिर वो कोई भी हो। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर पुलिस ने अपनी नज़र बनाई रखी है। उन्होंने लोगो से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है और अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उनको अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को भी कहा है ।