जमीनी विवाद में भतीजे ने चुन्नी से गला घोंटकर की चाचा की हत्या, आत्महत्या दिखाने की कोशिश

खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के धारीवाला गांव में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जमीनी विवाद और गाली-गलौज से नाराज़ भतीजे ने अपने चाचा की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।


🚨 हत्याकांड का खुलासा

  • मृतक: सुरेश पुत्र सुखबीर (42 वर्षीय, अविवाहित)।

  • आरोपी: सुनील (24 वर्षीय, मृतक का भतीजा)।

  • घटनाक्रम: बीती 2 दिसंबर को पुलिस को धारीवाला गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल ने सुरेश का शव फर्श पर पड़ा पाया।

  • शक की शुरुआत: परिजनों द्वारा इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन मृतक के गले पर चोट के निशान दिखाई देने पर पुलिस का शक गहराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गहनता से जाँच शुरू की। पुलिस का शक उस व्यक्ति पर गया जो घटनास्थल पर सबसे अधिक रोना-धोना कर रहा था: भतीजा सुनील

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

😠 हत्या का कारण और कबूलनामा

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सुनील टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया:

  • गाली-गलौज: सुनील ने बताया कि चाचा सुरेश अक्सर शराब पीकर उसे गाली-गलौज करते थे और बेइज्जत करते थे।

  • जमीन बेचने की बात: सुरेश अपनी जमीन बेचने की बात भी करता था, जिससे सुनील के मन में गुस्सा और जलन थी।

  • हत्या का तरीका: घटना के दिन गुस्से में सुनील ने चुन्नी से सुरेश का गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन

🎭 आत्महत्या का रूप देने का प्रयास

हत्या के बाद घबराकर सुनील ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उसने मृतक के गले में वही चुन्नी बांधी और शव को टीनशेड के एंगल से लटकाने का प्रयास किया। हालांकि, शरीर भारी होने के कारण शव नीचे गिर गया। अगली सुबह सुनील ने ही घरवालों को सूचना दी कि चाचा ने फांसी लगा ली और वह शव को नीचे उतार चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।