पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्करो के पैर में गोली लगने से हुए घायल ,जबकि दो तस्कर मौके से फरार

In an encounter between the police and cow smugglers, two cow smugglers were injured by bullets in their legs, while two smugglers fled from the spot

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर ।पुलिस और एसओजी टीम गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं. वहीं मुठभेड़ में घायल तस्करों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस दौरान तस्कर पुलिस से सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते दिखाई दिए.काशीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है. घायल तस्करों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और तस्करों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक देर रात काशीपुर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी कि कुछ गौ तस्कर एक पशु को ढेला नदी के पास बाग में काटने के लिए ले जा रहे हैं. सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद काशीपुर पुलिस व एसओजी टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे.

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो : ऋषभ पंत की बहन की शादी में जमकर झूमे धोनी-रैना, मसूरी में लगा स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा

टीम द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो आरोपियों ने अपने आप को फंसा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए. जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा यूपी निवासी बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह अपने दो साथी इकबाल उर्फ भूरा निवासी गफूर बस्ती ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश और अफजाल निवासी काशीपुर को गौकसी के लिए बुलाया गया था. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां युवती ने रेप का प्रयास का कराया मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी के साथी बीजेपी नेता पर भी लगाया गंभीर आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें