हल्द्वानी में बवाल के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पनाह देने वालों की अब खैर नहीं, दो लोगो तक पहुचे पुलिस के हाथ

Those who gave shelter to the riot mastermind Abdul Malik, who is absconding after the uproar in Haldwani, are no longer in trouble, two people have been arrested by the police.

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा हल्द्वानी।हल्द्वानी में बवाल के बाद से फरार चल रहे दंगे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पनाह देने वालों पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर बना रखी है सूत्रों की बात की जाए तो अभी तक मलिक को पनाह देने वाले दो लोगो  तक पुलिस के हाथ पहुच चुके है।इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है।अब्दुल मलिक को दिल्ली, गुजरात, मुंबई, चंडीगढ़ और भोपाल में किसने पनाह दी। इन पनाह देने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

पुलिस के पास अभी तक दो लोगों की पुख्ता सूचना मिली है। जिन्होंने दो-दो दिन अब्दुल मलिक को अपने घर में रखा। उसे भागने के लिए गाड़ी भी उपलब्ध कराई।अब्दुल मलिक उपद्रव के दिन से ही गायब है। वह 16 दिन अलग-अलग जगह रहा। उसे देश में पनाह देने वालों की कमी नहीं रही। अब्दुल मलिक को जिसने पनाह दी उसे मालूम था कि अब्दुल मलिक मोस्ट वांटेड है। उसके जगह-जगह पोस्टर लगे थे। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।16 दिन बाद पुलिस अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मलिक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह कहां-कहां रूका था। उसे भागने के लिए गाड़ी किसने उपलब्ध कराई। पूछताछ में अभी तक दो नाम सामने आए हैं।पुलिस जल्द ही इनको भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पूछताछ चल रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी। जिस-जिसके नाम पनाह देने में, भागने में मदद करने में सामने आएंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।