काशीपुर ब्लॉक में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने संभाली अपनी कमान, शपथ ग्रहण समारोह में महापौर बाली का ऐलान – क्षेत्र का विकास रहेगा सर्वोच्च प्राथमिकता

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। नगर के महापौर दीपक बाली शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय पहुंचे, जहां काशीपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर महापौर ने सभी जनप्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में उन्हें उनकी ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी फरार

महापौर बाली ने ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चंद्रप्रभा, ज्येष्ठ उप प्रमुख तरसेम सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख श्रीमती कमलजीत कौर और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक को लाखों का नुकसान

कार्यक्रम में काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, पंचायत चुनाव अधिकारी विवेक सक्सेना, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चंडोक, सदस्य जिला आपदा प्रबंधन राजेश कुमार, दर्जा राज्य मंत्री मंजीत राजू, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी समेत समस्त पार्षदगण, ग्राम प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान मोटाहल्दू में हुए बबाल के बाद 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 

Ad Ad Ad