हादसे में वाहन चालक एवं 6 वर्ष की मासूम बच्ची की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है, जनपद के सल्ट में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत का समाचार है। मृतकों में एक 6 साल की बच्ची व वाहन चालक शामिल हैं। जबकि मृत बच्ची के माता, पिता व छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौलेखाल सल्ट निवासी ललित कुमार पुत्र भूपाल कुमार अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ गुरुवार दोपहर बोलरो कार संख्या यूके04टीए-9133 से डोटियाल गांव से अपने गांव मौलेखाल की ओर आ रहे थे। कार को रणथमल सल्ट निवासी 28 वर्षीय वाहन चालक सुरेंद्र सिंह चला रहा था।
यह भी पढ़े 👉 स्कूटी स्वामी देखता रह गया और दुकान से स्कूटी उड़ा ले गया चोर, घटना सीसीटीवी में कैद
इसी दौरान पूनाकोट बस स्टैंड के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक सुरेंद्र सिंह तथा ललित की 6 वर्षीय बेटी दीक्षा की मौके पर मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय ललित, उसकी 30 वर्षीय पुष्पा व 3 वर्षीय छोटी बेटी कोमल गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत की ओर से बताया गया है कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा था बासी और एक्सपाइरी डेट का खाना , बिना फूड लाइसेंस के चल रहे मेडिकल कॉलेज के मेस का हाल देख दंग रह गए प्राचार्य

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें