सपने में पिता बोले- कब्र ठीक करा दो, पानी टपकता है; खुदाई हुई तो उड़े होश

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स के सपने में लगातार उसके पिता आ रहे थे. पिता सपने में एक ही बात कह रहे थे कि उनकी कब्र में पानी टपक रहा है, उसे ठीक करा दो.

लगातार आए सपनों के बाद लोगों से सलाह मशविरा करने के बाद कब्र खोदने का फैसला किया गया. जैसे ही कब्र की खुदाई पूरी हुई, अंदर का हाल देख सबके होश उड़ गए.

2003 में हुई थी मौत

ये मामला कौशांबी ज़िले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दारानगर कटरा मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले मौलाना अंसार कादरी की मौत 20 साल पहले 2003 में हो गई थी. तब उन्हें कब्र में दफ़न कर दिया गया था. और वहाँ छोटी से मज़ार किस्म की जगह बना दी गई थी.

कई दिनों से सपने में आ रहे थे पिता

20 साल पहले दुनिया से जाने वाले अंसार कादरी के बेटे रब्बानी कादरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पिता उनके सपने में आ रहे थे. पिता कह रहे थे कि मेरी कब्र में जल रिसाव हो रहा है. पानी टपक रहा है. कब्र धंस गई है, इसे ठीक करा दो. बेटे ने पहले तो ध्यान नहीं दिया , लेकिन ऐसा कई दिन तक लगातार हुआ. तब उन्होंने परिवार और इलाके के लोगों की मीटिंग बुलाई और इस बात को रखा.

मीटिंग के बाद कब्र की खुदाई

इसके बाद तय हुआ कि लोगों की मौजूदगी में कब्र की खुदाई की जाएगी. ऐसा किया भी गया. कब्र की खुदाई हुई. और जैसे ही खुदाई पूरी हुई अंदर देख सबके होश उड़ गए. दावा है कि 20 साल बाद भी कब्र में कई चीज़ें एकदम सही सलामत थी. और कफन तक था. इसके बाद कब्र को फिर से पूरी प्रक्रिया के साथ ठीक किया गया. और बंद कर दिया गया. लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान में कुछ समय बाद ही कब्र में शव गल जाता है. कपड़े का कफ़न भी ख़त्म हो जाता है. 20 साल बाद तो कुछ भी मिलना संभव नहीं रहता, लेकिन इस मामले में उन्होंने जो देखा उससे सबके होश उड़े हुए हैं.