किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी कमल दुम्का ने मारी बाजी, निर्विरोध रूप से संचालक सदस्य पद निर्वाचित होकर विरोधियों को दिखाया आईना
Senior social worker Kamal Dumka became my rival in the elections of Kisan Seva Cooperative Society, showed mirror to his opponents by getting elected unopposed to the post of Director Member.
राजू अनेजा, लाल कुआं। हल्दूचौड हरिपुरबच्ची किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी कमल दुम्का ने अपनी मजबूत पकड़ साबित करते हुए निर्विरोध रूप से संचालक सदस्य पद पर बाजी मार कर विरोधियों को आईना दिखाने का काम किया है। उनके निर्विरोध निर्वाचन से क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इधर स्थानीय किसानों और सहकारी समिति के सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। लोगों को उम्मीद है कि कमल दुम्का अपने नए पद पर किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। सहकारी समिति का उद्देश्य किसानों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना होता है और दुम्का के अनुभव से इस दिशा में सकारात्मक बदलाव की संभावना जताई जा रही है। कमल दुमका के निर्विरोध निर्वाचित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है। वही कमल दुमका ने सभी किसान भाइयों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को विभिन्न योजनाओं के जरिए मिलने वाले लाभ के लिए वह दिन-रात एक कर देंगे।