जीजा का नाम लेकर साले ने जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में एक व्यक्ति से कर डाली 14 लाख रुपये की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Due to his greed for money, the brother-in-law did not spare even his brother-in-law. Taking the name of brother-in-law, the brother-in-law cheated a person of Rs 14 lakh in the case of land purchase and sale.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी। जीजा का नाम लेकर साले ने जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। रजिस्ट्री की बात आने पर साला जमीन के कागज जीजा के लॉकर में रखे होने की बात कहता रहा। मामले में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा निवासी वशिष्ट भारद्वाज ने कहा कि अप्रैल 2023 में पुष्कर सिंह नेगी ने ईसाईनगर, लामाचौड़ में उन्हें एक जमीन दिखाई। यह जमीन इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डहरिया मुखानी निवासी दलीप सिंह की बताई गई। पुष्कर सिंह नेगी की मौजूदगी में मई 2023 में 8 लाख रुपये दलीप के खाते में डाल दिए गए। जबकि उसी दिन छह लाख नगद भी दिए। रुपये देकर एक माह बीत गए और जब दलीप से जमीन के दस्तावेज मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। दबाव डालने पर जवाब मिला कि पेपर जीजा के लॉकर में रखे हैं और जब वह हल्द्वानी आएंगे तब रजिस्ट्री करा देंगे। जब काफी वक्त गुजर गया तो वशिष्ट ने दलीप के जीजा प्रकाश पांडे को फोन किया। प्रकाश ने उन्हें बताया कि जमीन के एवज में उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला। आरोप है कि दलीप सिंह ने उनके साथ एक महिला के नाम से फर्जी एग्रीमेंट किया। महिला से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई एग्रीमेंट किया ही नहीं है। अब अपने रुपये वापस मांगने पर वह धमका रहा है। आरोप पुलिस पर भी है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने इस मामले में मुखानी पुलिस को दो बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो : ऋषभ पंत की बहन की शादी में जमकर झूमे धोनी-रैना, मसूरी में लगा स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें