दुकान कब्जाने को लेकर पिता पुत्र हत्याकांड में रुद्रपुर पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दुकान कब्जाने को लेकर पिता पुत्र हत्याकांड में रुद्रपुर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व हत्याकांड के मुख्य आरोपियों समेत सात आरोपियों को उधम सिंह नगर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी रुद्रपुर कोतवाली से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है.

दुकान कब्जाने को लेकर डबल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के दिन से आरोपी फरार चल रहा था. इससे पूर्व रुद्रपुर कोतवाली पुलिस हत्या कांड में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 28 अप्रैल की रात गल्लामंडी स्थित दुकान को कब्जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें एक पक्ष द्वारा पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका; पहचान पत्र बरामद

मामले में कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच संगे भाई समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि हत्याकांड में शामिल आरोपी सागर हुड़िया पुत्र अरुण कुमार हुड़िया सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 आर्य समाज गली निकट भगत सिंह चौक कोतवाली रुद्रपुर फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: होटल में मिले अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को लेकर हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

23 मई को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किच्छा रोड होटल उदय रेजिडेंसी के पास से शाम 7:10 बजे फरार अरुण को गिरफ्तार किया. आरोपी सागर हुड़िया इससे पूर्व कोतवाली रुद्रपुर से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'भगवद् गीता' शिक्षा पर विवाद: कांग्रेस ने बताया 'भगवाकरण', सरकार ने कहा 'जीवन दर्शन'

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें