रविवार को दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य की मौजूदगी में आँचल बाजार में लांच करेगा पहाड़ी गाय का दूध,

खबर शेयर करें -


लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा निकाले जा रहे आंचल पहाड़ी गाय का दूध ब्रांड का आज रविवार को रामनगर में दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़े- लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से जीता तीसरा टेस्ट,
उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि पहाड़ी गाय के दूध की पूजा पाठ उ अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए काफी मांग आ रही थी। इसके अलावा औषधीय गुणों के कारण भी इसकी डिमांड आ रही थी। जिसको देखते हुए विशुद्ध पर्वतीय क्षेत्रों से गाय का दूध एकत्र कर उसे आंचल पहाड़ी गाय का दूध नाम से ब्रांडिंग करने का नैनीताल दुग्ध संघ ने निर्णय लिया है। उक्त पौष्टिक दूध ब्रांड का विधिवत शुभारंभ रविवार को दोपहर एक बजे दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट शामिल रहेंगे।