बारिश में कभी भी भीग सकता है आपका मोबाइल, बस 129 रुपये लगा लेंगे…तो चैन से ले सकेंगे मौसम का मजा!
भारत में इस वक्त ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हिमाचल से लेकर दिल्ली तक सभी जगह पानी-पानी हो गया है. ऐसी स्थिति में खुद के साथ-साथ जरूरी सामानों को भी बचाना महत्वपूर्ण होता है. एक बड़ा खतरा दिनभर साथ रहने वाले फोन को भी रहता है. आइए जानते हैं बेहद सस्ते में इसे सुरक्षित रखने का तरीका.
दरअसल, बारिश में फोन खराब होने का बड़ा खतरा होता है. आजकल हर छोटे-बड़े काम फोन से ही होते हैं. तो लोग इसे हर वक्त साथ लेकर चलते हैं. लेकिन, अगर पानी में भीग जाए या खराब हो जाए तो काफी दिक्कत हो सकती है.
आजकल फ़ोन में काफी पर्सनल डेटा होता है और कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी होते हैं. साथ ही फोन भी आजकल महंगे आते हैं. ऐसे में इनके खराब होने का खतरा कोई मोल नहीं लेना चाहता. ऐसे में अगर आप बाढ़-बारिश में भी फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि फोन खराब न हो. तो आइए जानते हैं सस्ता तरीका.
इसके लिए केवल आपको यूनिवर्सल वाटरप्रूफ फोन पाउच खरीदना होगा. आप अभी MeeTo Plastic Universal Waterproof Phone Cellphone Pouch Cellphone को अमेजन से 129 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये एक 7-इंच का सेलफोन कवर है. जिसे iPhone या एंड्रॉयड किसी भी फोन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें सीलिंग स्ट्रिप के अलावा सीलिंग क्लिप भी मिलता है. ये पाउच पानी के भीतर 30 मीटर तक भी वाटर-रेजिस्टेंस ऑफर करता है.
ये पाउच आगे और पीछे दोनों ही तरफ से ट्रांसपेरेंट होता है. ऐसे में आप आसानी से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं. इस फोन पाउच के साथ टच काम करता है. इसमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को भी रखा जा सकता है. अगर आप इस वाटरप्रूफ पाउच को ऑर्डर नहीं करना चाहते. किसी नजदीकी रिटेल स्टोर पर भी जाकर पता कर सकते हैं.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें