उत्तराखंड बोर्ड के नतीजो मे देखें लालकुआँ के 10वीं और 12वीं के टॉपर का स्कोर वह मेरिट मे आये बच्चों का स्कोर

खबर शेयर करें -
लालकुआं: उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता के सात छात्र छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।
जिसके तहत यशिका ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 16 वां, जय भट्ट ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 17 वां, साक्षी रेकुनी ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 19 वां स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा वैष्णवी ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 20 वीं रैंक, आयुष बिष्ट ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 23 वीं रैंक व लकी बोरा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 23 वीं रैंक प्राप्त की है। जबकि पूजा मेहता ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालिकाओं की मेरिट में 23 वीं रैंक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इसके अलावा चिंल्ड्रन एकेडमी स्कूल हल्दूचौड़ की छात्रा व पत्रकार बीसी भट्ट व गीता भट्ट की पुत्री आयुशी भट्ट ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8 वीं रेंक प्राप्त की है।

इसके अलावा विद्वालय की इंटरमीडिएट की छात्रा मनीषा रौतेला ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 16 वां स्थान व हाई स्कूल के छात्र अभिनव पंत ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 18 वां स्थान प्राप्त किया है।

बिंदुखत्ता के काररोड स्थित प्रतिभा इंटर कालेज काररोड की हाई स्कूल की छात्रा उर्वशी मेहरा ने 95.30 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 21 वां स्थान प्राप्त किया है।

जबकि चाइल्ड सेक्रेड स्कूल घोडानाला बिंदुखत्ता के छात्र विशाल जोशी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 14 वीं रेंक, खष्टीदेवी गुर्रानी स्कूल हल्दूचौड़ के इंटरमीडिएट के छात्र दीपेश ने 92.60 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 20 वीं रेंक, ग्रीन वुड अकेडमी की हाई स्कूल छात्रा दीपाली पांडे ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 11 वीं व स्कालर एकेडमी इंद्रानगर बिंदुखत्ता के हाई स्कूल के छात्र ने हाई स्कूल की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 20वां स्थान प्राप्त किया है।

इसके साथ ही जीजीआईसी धौलाखेड़ा की छात्रा खुशी साहू ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 25वां स्थान प्राप्त किया है।